Search
Close this search box.

डी.डी.यू. कॉलेज मैहरे में भूपेश कुमार द्वारा कम्युनिकेशन स्किल पर व्याख्यान 

 हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- दीनदयाल उपाध्याय शिक्षण महाविद्यालय मैहरे में प्रथम सत्र के प्रशिक्षु विद्यार्थीयों को 16 अक्टूबर को कम्युनिकेशन स्किल पर भूपेश कुमार द्वारा व्याख्यान दिया गया।

 

प्रशिक्षु विद्यार्थियों को अंग्रेजी की उपयोगिता और प्रभावी कम्युनिकेशन स्कीलू के बारे में बताया गया। भूपेश कुमार फ्रीलान्स लाइफ स्कील ट्रेनर है और जो बीस वर्ष से भी अधिक समय से विभिन्न शिक्षण संस्थानों में प्रभावी शिक्षण स्कील और कम्युनिकेशन स्किल के बारे में अपने अनुभव को साझा करते आ रहे हैं।

 

प्रशिक्षु विद्यार्थियो ने उत्साहपूर्वक प्रभावी शिक्षण कौशल के बारे में व्याख्यान को सुना और कुशल शिक्षक बनने के गुर सीखे।