


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विद्युत उपमंडल-1 हमीरपुर के अंतर्गत लाइनों की आवश्यक मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य के चलते 17 अक्तूबर को गांव खग्गल, घनोटला, रोपा और आसपास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।

उपमंडल के सहायक अभियंता सुनील कुमार ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।



Post Views: 163


