Search
Close this search box.

स्वयंसेवकों द्वारा लगातार विभिन्न गतिविधियां की गई आयोजित 

हमीरपुर/भोटा  :-  पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोटा में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के 5वें दिन वीरवार को स्वयंसेवियों ने सुबह प्रभात फेरी निकालने के बाद योगा अभ्यास किया।

 

एनएसएस प्रभारी आदर्श लखनपाल, मैडम बबली व मंजुला भारती ने बताया कि स्कूल प्रधानाचार्य समन के नेतृत्व में आयोजित इस सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा लगातार विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

जिसमें स्कूल सहित अन्य जगह की साफ-सफाई, क्यांरियों का निर्माण और आस पास के लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। वहीं इसके स्वयंसेवियों नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ अन्य विषयों को भी ज्ञान दिया जा रहा है।

 

उन्होंने बताया कि सुबह के समय योग परीक्षक सुरजीत कुमार द्वारा सभी स्वयंसवियों व अन्यों को योग अभ्यास करवाया जा रहा है। इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्य समन ने कहा कि शिक्षा के साथ एनएसएस का उद्देश्य विद्यार्थियों में संस्कारों को पैदा करना और संस्कारी व्यक्ति की बेहद समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकता है। इस मौके पर चांद किरण, कुलदीप गिरिजा, युवराज, शौर्य नितिन, ईशा, विशाल, सनेहा, पलक साक्षी शगुन सहित अन्य भी मौजूद रहे।