हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विद्युत उपमंडल टौणी देवी के सहायक अभियंता दीपक चौहान ने उपमंडल के अधीन सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि अगर उनके बिजली कनेक्शनों का लोड वास्तविक लोड से कम दर्शाया गया है तो उसे तुरंत कार्यालय में आकर अपडेट करवा दें।
दीपक चौहान ने कहा कि बिजली के लोड की सही जानकारी मिलने पर ही बिजली बोर्ड को वोल्टेज की समस्या और नए ट्रांसफार्मर लगाने की आवश्यकता के बारे में पता चल सकेगा। इसमें उपभोक्ताओं का सहयोग बहुत जरूरी है।
सहायक अभियंता ने बताया कि बिजली बोर्ड ने पहले भी कई उपभोक्ताओ को लोड बढ़ाने के लिए नोटिस जारी किए हैं। उन्होंने इन सभी उपभोक्ताओं से बिजली कनेक्शनों के वास्तविक लोड अपडेट करवाने की अपील करते हुए कहा कि यदि निरीक्षण के दौरान किसी उपभोक्ता का वास्तविक लोड उसके बिजली कनेक्शन के लोड से अधिक पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।