Search
Close this search box.

भोटा योजना क्षेत्र के प्रारूप पर टीसीपी ने आमंत्रित की आपत्तियां या सुझाव

हमीरपुर/ भोटा :-  मंडलीय नगर योजना कार्यालय हमीरपुर के नगर एवं ग्राम योजनाकार हरजिंद्र सिंह ने बताया कि नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) विभाग ने भोटा योजना क्षेत्र के लिए प्रारूप विकास योजना तैयार करके इस प्रारूप को 7 अक्तूबर 2024 को हिमाचल प्रदेश राजपत्र में प्रकाशित करवा दिया है।

हरजिंद्र सिंह ने बताया कि इस प्रारूप विकास योजना की एक प्रतिलिपि आम जनता के निरीक्षण के लिए नगर पंचायत भोटा के कार्यालय में भी उपलब्ध करवाई गई है। क्षेत्रवासी इस प्रारूप के प्रकाशन के 30 दिन के भीतर अपनी आपत्तियां या सुझाव दर्ज करवा सकते हैं।

 

नगर एवं ग्राम योजनाकार ने नगर पंचायत भोटा के सचिव से आग्रह किया है कि वे निर्धारित अवधि में क्षेत्रवासियों की ओर से प्राप्त आपत्तियों या सुझावों का ब्यौरा टीसीपी विभाग को प्रेषित करें।