हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय, भोटा, हमीरपुर में सेबी की ओर से स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन प्रदीप कुमार रहे जो कि हिमाचल प्रदेश के सेबी की तरफ से ओवरऑल एक्सीक्यूटिव हैं।
इस कार्यक्रम की समन्वयक मनदीप कौर रही। कॉलेज प्राचार्य डाÛ राज कुमार धीमान जी ने प्रदीप कुमार को स्मृति चिन्ह दे कर स्वागत किया। प्रदीप कुमार ने निवेश के लिए कायदे कानूनों के बारे में व्याख्यान किया।
उन्होने विश्व निवेशक सप्ताह 2024 (14-20 अक्तूबर) के तहत बताया कि सेबी हर निवेशक की ताकत है और निवेशक सही तरीके से निवेश करके अच्छा लाभ कमा सकता है तथा अच्छा जीवन यापन कर सकता है।
इस कार्यक्रम के व्याख्यान को सभी ने ध्यान पूर्वक सुना। स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम में बीÛ एडÛ, डीÛ एलÛ एडÛ व बीÛ ए Û की छात्रों सहित कालेज का संपूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा।
इसके साथ ही राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय में पूर्व छात्र संघ की बैठक हुई। बैठक मे पूर्व छात्रों ने कॉलेज की गुणबता को बढ़ाने के लिए अपने अपने विचार सांझा किए। इस बैठक में नई एलुमिनी एसोसिएशन का गठन किया गया।
जिसके अध्यक्ष निशांत, उपाध्यक्ष अंशुल ठाकुर, सचिव अमन, खजांची विशाल को निर्वाचित किया गया। एलुमिनी समन्वयक अजय कुमार तथा कॉलेज प्राचार्य डाÛ राज कुमार धीमान ने पूर्व छात्रों को अपने बहुमूल्य समय व सुझावों के लिए धन्यवाद किया साथ ही सभा में कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।