हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोहनी के राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा पहुंचे। इस मौके पर पहुंचने पर स्कूल की प्राचार्या महोदया वीना वर्मा राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रोग्राम इंचार्ज रीति ने पुष्प गुच्छ देकर डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा का स्वागत किया।
इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना का शुभारंभ 1969 में महात्मा गांधी जी की 100वीं जयंती के अवसर पर लोगों में महात्मा गांधी के जय जगत के सिद्धांत को फैलाना था । आज बड़ी खुशी होती है कि बच्चे बड़े ही उत्साह के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के इन शिविरों में भाग लेते हैं ।
उन्होंने कहा की किसी भी पवित्र स्थान में जाने से पहले हम लोग जूते चप्पल तो उतारते हैं लेकिन हमें अपने मन से जाति पाति धर्म और छुआ छूत जैसी भावना को मन से उतारना होगा, तभी सही मायने में किसी भी पवित्र स्थल पर जाने का सही सदुपयोग होगा।
उन्होंने बच्चों से कहा कि वर्तमान समय में हमें आपसी सेवा सहयोग और समर्पण की भावना पैदा करनी होगी तभी एक सफल सामाजिक जीवन का निर्वहन और निर्माण संभव है।
इस मौके पर उनके साथ सेवानिवृत्ति प्रिंसिपल रणवीर चौहान, एसएमसी प्रधान विशाल ठाकुर , समाजसेवी नीरज ठाकुर ,जोगिंदर पठानिया व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।