Search
Close this search box.

शाहिद सुरजीत सिंह गैस एजेंसी हमीरपुर ने बनाया इंडेन दिवस: संजीव ढढ़वाल 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- शहीद सुरजीत सिंह गैस एजेंसी हमीरपुर में इंडेन दिवस धूमधाम से मनाया गया। एजेंसी के प्रबंध निदेशक संजीव ढढ़वाल ने बताया कि आज 59 इंडेन दिवस एजेंसी में मनाया गया।

इस उपलक्ष पर शहर के वरिष्ठ नागरिक रामस्वरूप को केक काटकर सम्मानित किया गया और उपभोक्ताओं को इंडेन गैस के बारे में जागरूक किया गया।

संजीव ने बताया कि समय-समय पर उपभोक्ताओं को इंडेन गैस के बारे क्या-क्या सावधानियां वर्तनी चाहिए के बारे में जागरूक किया जाता है।

ताकि कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इस उपलक्ष पर एजेंसी के अन्य कर्मचारी भी मुख्य रूप से सम्मिलित रहे।