

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झिरालरी में राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय विशेष शिविर शुरू हुआ जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश कुमार ने कैंप की शुभारंभ किया।


कैंप में कुल 51 स्वयं सेवी 27 लड़के तथा 24 लड़कियां भाग ले रहे हैं कैंप में ऊप प्रधानाचार्य अजय कुमार, कार्यक्रम अधिकारी नीति शर्मा सभी अध्यापकों और बच्चों ने मिलकर मुख्य अतिथि को टोपी शाल और मोमेंटो देखकर उनको सम्मानित व स्वागत किया तथा स्वयं सेवियों कल्पना सिमरन वैष्णवी हर्ष जीवेंद्र नवीन कैलाश आदि ने अनेक कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।


उप प्रधानाचार्य अजय कुमार, प्रवक्ता तरुण शर्मा, नीति शर्मा व मुख्य अतिथि ने बच्चों के साथ विशेष शिविर को लेकर स्वयं सेवियों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक विचार साझा किए।



Post Views: 164


