हिमाचल/हमीरपुर :- भारतीय सेना की 13वीं बटालियन जम्मू और कश्मीर राइफल्स के सेवा निवृत सैनिक बटालियन का 58वा सथापना दिवस 26 अक्टूबर को हमीरपुर के देध्विन टिककर में कटोच बेन्कुएट पैलेस में मना रहे है इसमें 250 के लगभग वीर नारियाँ व 13 जम्मु और कश्मीर राइफल्स के सेवा निवृत सैनिक व उनके परिवार भाग लेंगे।
बटालियन की स्थापना 01 अक्टूबर 1966 को कर्नल के एन सक्सेना साहब के अध्यक्षता में हुई थी। कारगिल युद्ध के दौरान बटालियन ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया, जिसमें यूनिट 02 परमवीर चक्र (कप्तान विक्रम बत्रा और राइफलमैन (अब सूबेदार मेजर) संजय कुमार आठ वीर चक्र व अन्य पदकों से अलंकृत है ||
यह जानकारी संयोजक कप्तान जगत राम शर्मा, कप्तान गगन सिंह पठानिया, कप्तान ध्यान सिंह चम्ब्याल, तथा कप्तान जे पी पाठक ने दी।
Post Views: 263