अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली महाविद्यालय इकाई की नव कार्यकारिणी हुई घोषित

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  संजौली महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नवकार्यकारिणी गठन का कार्यक्रम आयोजित किया गया 

सूर्यांश को अध्यक्ष कमान और रौनक बने मंत्री

इस अवसर पर प्रदेश मंत्री आकाश नेगी  विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं महानगर मंत्री अंकुश वर्मा चुनाव अधिकारी रहे कार्यक्रम में सर्वसमति से अध्यक्ष एवम इकाई मंत्री का चुनाव किया गया।

पूर्व में रहे इकाई मंत्री कुणाल भारद्वाज ने पिछले 1 वर्ष का वृत सभी कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा उसके पश्चात पूर्व इकाई अध्यक्ष कुणाल द्वारा पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया |

तत्पश्चात चुनाव अधिकारी अंकुश वर्मा द्वारा 2024 25 की नाव कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें सूर्यांश भारद्वाज  को इकाई अध्यक्ष एवम रौनक चौहान को इकाई मंत्री का दायित्व दिया गया । इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष का दायित्व ऋतिक, सुभागनी, साक्षी, आशीष कंवर एव प्रत्युष ने संभाला ।

सहसचिव का दायित्व चारूल पंकज नील्टू  निखिल  और यशिका जी को दिया गया। कोषाध्यक्ष का दायित्व जतिन और मीडिया प्रभारी का दायित्व दीक्षित को दिया गया ।सह मीडिया प्रमुख अंश सावंत