झगड़ियानी स्कूल का बाल विज्ञान कांग्रेस में शानदार प्रदर्शन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  हमीरपुर उपमंडल में आयोजित बाल विज्ञान कांग्रेस में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय झगड़ियानी ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। विद्यालय की टीम ने सीनियर सेकेंडरी क्विज प्रतियोगिता में सब डिवीजन हमीरपुर में प्रथम स्थान अर्जित किया है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों की 29 टीमों ने भाग लिया था ।

 

विद्यालय प्रशासन ने प्रातःकालीन सभा में स्कूल की होनहार छात्राओं गीतांजलि और राधिका को सम्मानित किया। स्कूल प्रधानाचार्य प्रताप रणौत ने इस सफलता का श्रेय पूरे विज्ञान संकाय के संयुक्त प्रयासों को दिया । विशेष रूप से इस सफलता के लिए जीवविज्ञान प्रवक्ता रविंदर बनियाल को इसका श्रेय दिया ।

 

उन्होंने कहा कि हमारा विद्यालय खेलों में भी पिछले दो वर्षों से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है और अब शैक्षणिक गतिविधियों में भी अपनी प्रतिभा साबित कर रहा है। साथ ही उन्होंने बाल विज्ञान कांग्रेस के सफल आयोजन के लिए जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम को भी बधाई दी।