
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (पीएमटीबीएमबीए) का मकसद, देश में टीबी को खत्म करना और टीबी के इलाज में तेज़ी लाना है. इस अभियान के तहत, आज मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ सुरेंद्र सिंह डोगरा, FEMALE HEALTH सुप्रिविसोर् रविंद्रा देवी हेल्थ वर्कर रुचि राणा व आशा वर्कर्स ने ग्राम पंचायत बीड बैगहेडा में जागरुकता दी।

जिसमें ग्रामीणों को टीबी के इलाज में मदद के लिए सहयोग देने को कहा और बताया की टीबी रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए शुरू किए गए टीबी मुक्त अभियान में जहां विश्व ने 2023 तक और भारत ने 2025 तक टीबी को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है।

ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमति रजनी बाला ने स्वास्थ्य विभाग और टीम धन्यवाद किया और आश्वस्त किया की हम सभी इसमें बड़चड कर सहयोग करेंगे और अपनी पंचायत को टी वी मुक्त बनाएंगे।
Post Views: 314
