

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- कृषि विभाग द्वारा जिला कांगड़ा के जवाली में किसान मेला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल सरकार के कृषि मंत्री प्रो.चंद्र कुमार ने हिस्सा लिया।


इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना की जिला परियोजना प्रबंधन इकाई, पालमपुर और खंड परियोजना प्रबंधन इकाई जवाली द्वारा संयुक्त रूप से एक प्रदर्शनी लगाई गई।


हिमाचल सरकार के परियोजना में तैनात मीडिया सलाहकार राजेश्वर ठाकुर ने बताया कि कृषि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को कृषि मंत्री ने पुरस्कृत किया, जिसमें परियोजना क्षेत्र की हारत स्थित गोधन स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा पूर्णिमा देवी, गुनेहर के कृषक विकास संघ के सचिव और बैजनाथ किसान उत्पादक कंपनी के निदेशक मण्डल के सदस्य विचित्र सिंह को सम्मानित किया। इन दोनों को 5000-5000 रुपए की सम्मान राशि भी दी गई।



इस मेले का उद्देश्य किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों और फसल विविधीकरण के लाभों के बारे में जागरूक करना था, जिससे उनकी आय और उत्पादकता में वृद्धि हो सके। कृषि मंत्री ने किसानों की मेहनत को पहचान देने के महत्व पर जोर दिया और कहा कि ऐसे पुरस्कार न केवल किसानों को प्रेरित करेंगे, बल्कि अन्य किसानों को भी कृषि क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करेंगे। कुल मिलाकर, इस मेले ने किसानों के लिए एक मूल्यवान अवसर प्रदान किया, जहां वे एकत्र होकर अपने अनुभव साझा कर सके, जिससे कृषि विकास में नए उन्नति के रास्ते खुलेंगे।


