हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- आयुष विभाग 29 अक्तूबर को धनवंतरि जयंती को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप मनाएगा। इस वर्ष के राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का विषय ‘वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार’ निर्धारित किया गया है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. बृज नंदन शर्मा ने बताया कि 29 अक्तूबर को सुबह 10 बजे जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला के अन्य चारों आयुर्वेदिक अस्पतालों बिझड़ी, लंबलू, कढियार और मनवीं में भी 29 अक्तूबर को बहुविशेषज्ञता आयुष मेडिकल जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला आयुष अधिकारी ने सभी लोगों से इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है।
Post Views: 144