Search
Close this search box.

प्रदेश में विश्व स्तरीय शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं सुख सरकार का लक्ष्य: डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- गवर्नमेंट हाई स्कूल व प्राथमिक स्कूल स्वाहल का वार्षिक पारितोषिक महोत्सव आज बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व समाज सेवी डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा पहुंचे ।

इस अवसर पर पहुंचने पर स्कूल के छात्रों और मुख्य अध्यापक संदीप डडवाल व अन्य शिक्षकों ने बड़ी ही गर्म जोशी के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर सबसे पहले डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने स्कूल में नवनिर्मित विकास में जन सहयोग के द्वारा गवर्नमेंट हाई स्कूल स्वाहल में लाइब्रेरी कक्ष व प्राथमिक स्कूल स्वाहल में स्वर्ण जयंती ज्ञानोदय के तहत स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन किया।

 

इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की वंदना के साथ द्वीप प्रज्वलित कर पारितोषिक वितरण समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बहुत ही रोचक और शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया इस अवसर पर मुख्य अध्यापक ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और साथ में मुख्य अतिथि डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा का स्कूल में पीने के पानी और खेल मैदान के लिए धन राशि उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद किया।

 

इस अवसर पर डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने अपने संबोधन में बच्चों की बहुत ही प्रशंसा की और शिक्षकों को साधुवाद दिया के प्राथमिक स्कूल में 133 बच्चे होना और हाई स्कूल में145 छात्र होना अपने आप में दर्शाता है कि यहां के शिक्षक सच में ही बड़ी मेहनत के साथ अपने स्कूल को आगे ले जा रहे हैं ।

 

इस अवसर पर डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा के प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु भी हर सरकारी संस्थान में विश्व स्तरीय सुविधा देना चाहते हैं और इसी कड़ी में वह शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार प्रयासरत हैं और उनके इस प्रयास में हम सबको भी मिलकर भागीदारी निभानी है ताकि हम सभी क्षेत्रों में विश्व स्तरीय सुविधाएं इस्तेमाल कर सकें और आजकल की इस भाग दौड़ और प्रतियोगिता के समय में हर जगह मुकाबला कर सकें।

 

 

उन्होंने बच्चों को भी शाबाशी दी के उन्होंने आज मंच पर बहुत ही सुंदर तरीके से अपनी संस्कृति और साथ में अपने धर्म के रीति-रिवाजों का बड़ी ही सुंदरता से और स्पष्ट वादीता के साथ मंचन किया जिसके लिए वह सभी बधाई के पात्र हैं।

 

 

इस अवसर पर डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रोत्साहन के लिए प्राथमिक स्कूल के छात्रों को ₹5100 और हाई स्कूल के बच्चों के लिए ₹11000 की राशि अपनी तरफ से प्रदान की। इसके बाद सभी मेधावी बच्चों को पुरस्कार दिए गए।

 

 

इस अवसर पर शहरी कांग्रेस अध्यक्ष शहंशाह, जिला महासचिव रत्नचंद डोगरा ,महासचिव मनोहर लाल कांगो, महिला कांग्रेस की संगीता कटोच, सुमन आर्य पंचायत बल्ह के पूर्व उप प्रधान राकेश शर्मा, प्रिंसिपल रणवीर चौहान, सेवानिवृत्ति जॉइंट डायरेक्टर पीसी वर्मा वह अन्य गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहे।