

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- दि हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन जिला हमीरपुर की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की तथा खेद प्रकट किया कि राधा कृष्णनन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में मरीजो के लिए पर्ची तो बन जाती है।


परंतु वरिष्ठ नागरिकों को उपचार में अभी भी वरीयता प्रदान नहीं की जा रही है जिससे वरिष्ठ नागरिकों में दिन प्रतिदिन रोष पनप रहा है । संगठन ने मेडिकल प्रशासन से आग्रह किया है कि बुजुर्गों महिलाओं व दिव्यांगों को इलाज में विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाए ।
संगठन ने यह भी मांग की की सवाहल गांव के पास जो नाला है वहां पर पानी की निकासी के लिए स्थाई समाधान अभी तक नहीं किया गया है तथा दोपहिया वाहनों एवं पैदल चलने वालों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है । लोक निर्माण विभाग से अनुरोध है कि वह इस नाले के पानी की निकासी का स्थाई समाधान निकालने का प्रयत्न करें ।
संगठन के माननीय सदस्यों ने यह मांग रखी की पूर्व में पानी की गुणवत्ता की रिपोर्ट जो प्रयोग शालाओं से आती थी उसकी प्रतियां जिला प्रधान व महासचिव को भेजी जाती थी परंतु अब किसी कारण से यह भेजना बंद कर दी गई है । अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग हमीरपुर से आग्रह किया जाता है कि वह जिला हमीरपुर के सभी मंडलों की पानी की गुणवत्ता की रिपोर्टै पहले की भांति भेजना सुनिश्चित करें ताकि माननीय सदस्यों को अवगत करवाया जा सके ।
बैठक में विस्तृत चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसंबर 2024 को मनाया जाएगा जिसमें संगठन की गतिविधियों से संबंधित जानकारी स्मारिका में दर्शा कर छपवाई जाएगी जिसका विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा इसके लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया जो इस बारे कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग देगी ।
बाडी फरनोहल में जो पीने के पानी का टैंक है वहां पर उच्च अधिकारी कभी निरीक्षण नहीं करते । इस टैंक की नियमित साफ सफाई विभाग द्वारा किए जाने की संगठन मांग करता है क्योंकि इस समस्या को संगठन की बैठक में बार-बार वहां के उपभोक्ताओं द्वारा उठाया जाता है ।
इस अवसर पर महासचिव मनोहर लाल कानूनगो ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस के कौड़ा, वित्त सचिव युद्धवीर पठानिया, सचिव हेमराज शर्मा, प्रकाश सेन, अनिरुद्ध डोगरा उपाध्यक्ष शंभू राम जसवाल कार्यकारिणी सदस्य जोगिंदर वर्मा, प्रेमचंद व महिला वर्ग की ओर से बीना कपिल, संतोष वनयाल, विजयलक्ष्मी व अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे ।
Post Views: 205


