Search
Close this search box.

प्रत्येक गांव को पक्की सड़क से जोड़ना सुख सरकार का प्रण: डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- ग्राम पंचायत अमरोह के तत्वाधान में चिगड गांव से छबोट के लिए सड़क निर्माण व उसको पक्का करने का कार्य का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व हमीरपुर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने पहुंचकर भूमि पूजन किया ।

 

चिगड -छबोट लिंक मार्ग का कार्य आरंभ

इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में ग्रामीणों से कहा के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु जी की सोच है कि प्रत्येक गांव को पक्की सड़क या एंबुलेंस मार्ग से जोड़कर वहां के ग्रामीणों की सुख सुविधा का ख्याल रखा जाए। इसी कड़ी में इस सड़क के लिए जब माननीय मुख्य मुख्यमंत्री जी से मांग रखी तो उन्होंने तुरंत 42 लाख का बजट इस लिंक रोड को और साथ में दूसरे लिंक रोडकुहाल बनाए चौकी को पूरा करने के लिए करीब साढे नौ लाख का बजट अमरोह पंचायत के अंतर्गत जारी करने के आदेश दिए। उसी के परिणाम स्वरूप आज हम इस सड़क के कार्य का भूमि पूजन करने पहुंचे।

 

उन्होंने इस मौके पर ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु का हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा की एक छोटे से गांव से निकला हुआ व्यक्ति आज इस प्रदेश का मुख्यमंत्री है और यह उन्हीं की सोच है कि आज हर गांव तक सड़क पहुंच रही है । डॉक्टर वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से विकास कार्यों के लिए किसी भी तरह धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।

 

 

इस मौके पर ग्रामीणों ने अपनी पेयजल की समस्या के बारे में डाॅ वर्मा को अवगत करवाया जिसे मौके पर ही जल शक्ति अधिकारियों के साथ वार्ताकर हल निकाल दिया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान स्नेह लता, सेवानिवृत्ति कैप्टन विक्रम, पूर्व बीडीसी जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सिकंदर, संजय कुमार, पुरुषोत्तम गुलेरिया व अन्य गाना मान्य व्यक्ति मौजूद रहे।