चौकी, भड़मेली, मुठान और अन्य गांवों में 27 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर :-   विद्युत उपमंडल-1 हमीरपुर में 27 अक्तूबर को 11केवी फीडर कुठेड़ा की आवश्यक मरम्मत के चलते गांव चौकी, टिब्बी, भुड, भड़मेली, नरेली, मुठान, धुनातर और आसपास के अन्य गांवों में बिजली बाधित रहेगी।

सहायक अभियंता सुनील कुमार ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।