Search
Close this search box.

राज राजेशवरी शिक्षा महाविद्यालय में दीपावली के उपलक्ष्य में इंटर हाऊस रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-    राज राजेशवरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा, गांव छोड़ब, जिला हमीरपुर में दीपावली के उपलक्ष्य में इंटर हाऊस रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

जिसमें बीÛ एडÛ व डीÛ एलÛ एडÛ के प्रशिक्षु अध्यापकों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया व सभी प्रशिक्षु अध्यापकों ने सुन्दर रंगोली बनाई जिसमें प्रथम स्थान अटल विहारी वाजपेयी हाऊस ने , द्वितिय स्थान डाÛ राध कृष्णन हाऊस ने व तृतीय स्थान सरोजनी नायडू हाऊस व आर्य भटट हाऊस नेे प्राप्त किया ।

कालेज कमेटी के चेयरमैन श्री मनजीत सिंह ने प्रशिक्षु अध्यापकों को कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के द्वारा हमारी संस्कृति की पहचान होती है व विद्यार्थियों को इस तरह की पाठ्य सहभागी क्रियाओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। कालेज कमेटी के चेयरमैन श्री मनजीत सिंह ने सभी प्रशिक्षु अध्यापकों व अध्यापकों को मिष्ठान बांटकर दीपावली की बधाई दी।

इस कार्यक्रम के अवसर पर कालेज प्राचार्य डाÛ राज कुमार धीमान ने बच्चों को रचनात्मक कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया, इस उपलक्ष्य पर कॉलेज के सभी प्रशिक्षु अध्यापक व समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।