Search
Close this search box.

हमीरपुर विधानसभा कांग्रेस ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया इंदिरा गांधी और सरदार बल्लभभाई पटेल को

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री  इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस और भारत के लोह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की जयंती जयंती को हमीरपुर विधानसभा कांग्रेस ने शहरी कांग्रेस अध्यक्ष शंहशाह (देवदास डडवाल) की अध्यक्षता में मनाया है।

अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ब्लॉक प्रभारी प्रवीण ठाकुर लक्की, पूर्व प्रधान बल्ह राकेश शर्मा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी कुमार युवा कांग्रेस महासचिव विकास लट्ठ, कांग्रेस ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष अरविंद वनियाल ,सचिव शुभम शर्मा, चंद्रशेखर ,अभिनव ठाकुर पुष्प भारद्वाज, कमल ठाकुर ,चंचल कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दोनों नेताओं को फूल चढ़कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

इस अवसर पर डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा को याद करते हुए कहा कि वह कहती थीं कि उनके दादाजी ने एक बार उनसे कहा था– “जीवन में दो रास्ते होते हैं; एक आसान और दूसरा मुश्किल।

 

दूसरा रास्ता चुनो क्योंकि उसमें प्रतिस्पर्धा कम होगी।’’ इंदिरा जी ने जीवन-पर्यंत दूसरा कम प्रतिस्पर्धा वाला रास्ता ही चुना। और यही कारण रहे कि उनके प्रधानमंत्री तो कल में भारत ने दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की की भारत के लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि आज मानचित्र पर जो भारत का नक्शा है उस नक्शे को निर्मित करने में सरदार बल्लभभाई पटेल जी की भूमिका को हम कभी नहीं भूल सकते कि कैसे उन्होंने मुश्किल हालातो में पूरे देश को एक सूत्र में पिरो कर एकता और अखंडता का पाठ हर भारत वासी को पढाया ,उसे हमें सदैव याद रखते हुए अपने देश की अखंडता और प्रभुता के लिए ईमानदारी से काम करना होगा।

इस मौके पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने-अपने विचार रखे और दोनों महान हस्तियों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर शत-शत नमन करते हुए उनको याद किया।