हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विधानसभा क्षेत्र सदर से विधायक आशीष शर्मा ने शनिवार को ग्राम पंचायत स्वाहल के मझोट अप्पर, मझोट लोअर, उसली, अप्पर सेर, स्वाहल, भाटी, कथाल गाँवों में गाँववार कार्यक्रम आयोजित कर जन आशीर्वाद प्राप्त किया एवं चुनावों में उन्हें सहयोग करने व दूसरी बार विधानसभा भेजने के लिए आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार ने प्रदेश को खस्तहाल स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है। प्रदेश को पूरे देश में कंगाल राज्य की धारणा दिलवाने का काम इस कांग्रेस सरकार ने किया है। जब नौ विधायकों ने इस सरकार की लचर कार्यप्रणाली को देखा, तब ही इस सरकार का साथ छोड़ने का निर्णय लिया।
झूठी सरकार ने उस दौरान भी महिलाओं को पंद्रह सौ रूपए खाते में डालने का आश्वासन दिया और एक गांव की दो तीन महिलाओं को यह पैसे चुनावों के दौरान डाल दिये। लेकिन अब वह पंद्रह सौ रूपए नहीं आए। अब दोबरा जब चुनाव आएँगे तब दोबारा ये झूठी सरकार महिलाओं के फॉर्म भरवाना शुरु करेगी। हालात ऐसे हैं ।
कि प्रदेश को भारी कर्जे के बोझ तले दबाया जा रहा है और खुद के परिवार व मित्र मंडली की झोली को भरा जा रहा है। आम आदमी से इस सरकार को कोई लेना देना नहीं है। लोगों की आँखों में धूल झोंकी जा रही है और झूठ बोलकर गुमराह किया जा रहा है।
तीन सौ यूनिट बिजली बिल माफ करने का वायदा कर जो एक सौ पच्चीस यूनिट भाजपा सरकार ने निशुल्क की थी वह भी बंद कर दी है। युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगा है। विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि अब लोग इस सरकार कि कारगुजारी को समझ गए हैं और उन नौ विधायकों के निर्णय को सही बता रहे हैं।
इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि उन्होंने विधायक निधि से पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 12 लाख रुपये जारी किए हैं। इनके आलावा विधायक ने नए कार्यों के प्राकलन भी देने की अपील की ताकि और विकास कार्य भी विधायक निधि से करवाकर लोगों को सौगात दी जाए।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर ग्राम केंद्र अध्यक्ष ओंकार चंद, बूथ अध्यक्ष दिनेश शर्मा, ग्राम केंद्र उपाध्यक्ष धनपत राय, बीडीसी अध्यक्ष रीना देवी, वार्ड सदस्य सुनीता, ध्यान चंद सहित विधायक आशीष शर्मा की धर्मपत्नी स्वाति जार सहित अशोक, विनोद, संजय व अन्य मौजूद रहे।