
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष्य पर शनिवार को पंजाब नेशनल बैंक के वृत्त कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबंधक टशी नमग्याल की अगुवाई में जागरूकता रैली एवं वॉकथॉन भी आयोजित की गई।

यह जागरूकता रैली पंजाब नेशनल बैंक के वृत्त कार्यालय से आरंभ होकर भोटा चौक से होती हुई गांधी चौक पर जाकर समाप्त हुई।
इस वॉकथॉन में पंजाब नेशनल बैंक के वृत्त कार्यालय और पंजाब नेशनल बैंक की विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों के साथ साथ पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक अजय कुमार कतना और अन्य अधिकारियों ने भी भाग लेकर सतर्कता जागरूकता का संदेश दिया।

जिला अग्रणी प्रबंधक टशी नमग्याल ने बताया कि इस वर्ष 28 अक्तूबर से 3 नवंबर तक मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय ‘राष्ट्र की समृद्धि के लिए सत्यनिष्ठा की संस्कृति’ रखा गया है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रत्येक नागरिक में जागरूकता बहुत जरूरी है।
Post Views: 182
