हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ :- पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आज समीरपुर स्थित आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं व स्नेहजनों से भेंट कर जनसमस्याओं की सुनवाई की। अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में झूठे वायदों के दम पर सत्ता हासिल करने की कला की कलई खुलने की बात कही है।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ झूठ और फ़रेब ही कांग्रेस का असली चाल, चरित्र और चेहरा है। आज कांग्रेस पार्टी द्वारा झूठ बोलकर सत्ता हासिल करने की कला इनकी पार्टी पर ही भारी पड़ रही है। हिमाचल, कर्नाटक, तेलंगाना जैसे राज्यों में झूठे वादे कर सत्ता हासिल करने की आदत से कांग्रेस की देशभर में फ़ज़ीहत हो रही है।
कांग्रेस द्वारा बग़ैर बजट के प्रावधान के बड़ी बड़ी घोषणाओं की आदत की की पोल तो अब इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ही खोल रहे हैं। वादे करके मुकरना अब इनकी पार्टी में ही इन्हें भारी पड़ रहा है। गारंटियों को पूरा करना तो दूर अब ये अपनी ही चालू की गई योजनाओं को बंद करने की तैयारियों में हैं।
हिमाचल समेत आज जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं वो विकास और आर्थिक सुदृढ़ता के मामले में पिछड़ते जा रहे हैं जिसका नुक़सान वहाँ की जनता को उठाना पड़ रहा है। कांग्रेस झूठे वादे और झूठी गारंटियों के विश्वासघात का ख़ामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ हिमाचल प्रदेश आज कांग्रेस सरकार के कुप्रबंधन व नाकामी से अव्यवस्था व अनिश्चितता की ओर है। आज हिमाचाल प्रदेश की हालत यह है कि केंद्र की परियोजनाओं के पैसे ना मिलें तो विकास कार्य ठप्प है। केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना हो, ग्रामीण सड़क योजना हो, सीआरआईएफ फंड से सड़क निर्माण हो, पेयजल जैसी तमाम योजनाएँ हैं।
जो धरातल पर उतर रही हैं तो प्रदेश का विकास हो रहा है वरना राज्य सरकार ना तो कोई नया प्रोजेक्ट ला पा रही है और ना ही पुराना कुछ रिपेयर करा पा रही है। प्रदेश में बाक़ी विधानसभा तो दूर की बात है मुख्यमंत्री के अपने गृह विधानसभा में सड़कों के ख़स्ताहाल हैं।
हिमाचल में सरकार चलाना अब कांग्रेस के बस के बाहर है। कांग्रेस ने हिमाचल को दिया कुछ नहीं बस छीनने का काम किया है। पहाड़ी प्रदेश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए इसे विशेष राज्य का दर्जा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार ने दिया था जिसे यूपीए सरकार ने वापस ले लिया था।
लेकिन केंद्र में मोदी जी की सरकार जब आई तो विशेष राज्य का दर्ज़ा वापस देने का काम मोदी जी ने कर दिया। इस दर्जे के साथ प्रदेश में होने वाले विकासात्मक कार्यो के लिए 10 प्रतिशत का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी तथा 90 प्रतिशत खर्च का वहन केंद्र सरकार करेगी”
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “कांग्रेस राज में हिमाचल की हालत तो ये हो गई है कि आज मुफ़्त बिजली का वादा करके उसपे सेस, मुफ़्त पानी का वादा करके उसपे चार्ज और अब टॉयलेट की सीट पर टैक्स लगाकर वसूली सरकार ने हिमाचल की जनता को छलने का काम किया है। 2 साल पहले कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के समय प्रदेश की जनता से झूठे वादे और झूठी गारंटियाँ देकर सरकार बनाई थी।
हिमाचल की माताएं बहनें अभी भी अपने ₹1500 प्रति महीने का इंतजार कर रही हैं। हिमाचल के किसान अभी तक दो रुपए प्रति किलो गोबर और ₹100 प्रति लीटर दूध खरीदे जाने का इंतजार कर रहे हैं। हिमाचल के युवा अपनी 5 लाख नौकरियां का इंतजार कर रहे हैं। हिमाचल के परिवार 300 यूनिट फ्री बिजली का इंतजार कर रहे हैं।
प्रदेश का ये इंतज़ार तो ख़त्म नहीं हुआ उल्टा इन्होंने प्रदेश को भारी भरकम कर्ज के बोझ तले दबा दिया है। हिमाचल में कांग्रेस सरकार आर्थिक कुप्रबंधन के चलते आज प्रदेश 96 हज़ार करोड़ के कर्ज़े में डूब गया है और यही हालात रहे तो इस साल के अंत तक यह एक लाख करोड़ पहुँच जायेगा। कांग्रेस सरकार ने 1.5 वर्ष में प्रदेश का बँटाधार कर दिया है। प्रदेश पर महंगाई का बोझ, इंडस्ट्री के साथ बेरुख़ी, कर्मचारियों को सैलरी-पेंशन के लिए तरसाना दिखाता है कि कांग्रेस से सरकार चलाई नहीं जा रही।
कांग्रेस का हाथ प्रदेश की जनता के गिरेबान पर है। बिजली के दाम इन्होंने आते ही दो बार बढ़ा दिए, पर्यावरण और दूध का सेस लगा दिया, उद्योगों पर भी सेस बढ़ाया गया है जिस से राज्य में उद्योग पलायन कर रहे हैं। कांग्रेस ने चुनावों से पहले बड़े बड़े वादे किए मगर चुनाव के बाद वादे पूरे करना तो दूर प्रदेश की माली हालत इतनी ख़राब कर दी कि यहाँ वेतन और पेंशन के लाले पड़ गये हैं”
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “केंद्र हिमाचल के लिये बड़े प्रोजेक्ट तो मंज़ूर कर दे रहा है, मगर राज्य सरकार की सुस्ती व बेरुख़ी के कारण प्रोजेक्ट समय से धरातल पर नहीं उतर पा रहे..जिस से उसका लाभ प्रदेश को नहीं मिल पा रहा है।
छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय पूरे प्रदेश के लिये बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है, मगर कांग्रेस ने शुरू से ही इसको लेकर राजनीति करती आई है। हम सब का प्रयास है कि यह प्रोजेक्ट जल्द से जल्द पूरा हो लेकिन किसी ना किसी तरह कांग्रेस सरकार समय समय पर इसमें अड़ंगा लगाती रहती है।
Post Views: 228