Search
Close this search box.

जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन 8 व 9 नवंबर को

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी व पर्यावरण परिषद के तत्वावधान में 32 वां जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन 8 व 9 नवंबर को हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में आयोजित किया जाएगा।

इस सम्मेलन का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह के राजनीतिक सलाहकार (कैबिनेट रैंक ) सुनील शर्मा द्वारा किया जाएगा । 
जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने बताया कि इस सम्मेलन में कुल 292 बाल वैज्ञानिक अपने विज्ञान अध्यापकों के साथ विभिन्न गतिविधियों जैसे साइंस क्विज, मैथ ओलंपियाड, साइंस मॉडल ,नारा लेखन ,निबंध लेखन व साइंस स्किट जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
 जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर जिला हमीरपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।