भोटा/हमीरपुर :- हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से अगस्त महीने में ली गई B.Ed. (2022-24) की चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है| जिसमें राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय का रिजल्ट 100% रहा|
जिसमें इशिका ठाकुर ने 350 में से 299अंक (85.43%) हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया| उज्जवल शर्मा ने 350 में से 290 अंक (82.85 %) प्राप्त कर दूसरा व विनता कुमारी और दिव्या शर्मा ने 289 अंक (82.57%) लेकर तीसरा स्थान हासिल किया|
कॉलेज प्रबंधन समिति के चेयरमैन मनजीत सिंह, सचिव कुलबीर सिंह ठाकुर, प्रिंसिपल डॉक्टर राज कुमार धीमान जी सहित कॉलेज के समस्त स्टाफ ने सभी को बधाई दी व पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों को भी शुभकामनाएं दी|
Post Views: 257