व्यापार मंडल हमीरपुर ने अपनी कार्यकारिणी की भंग।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  व्यापार मंडल हमीरपुर के अध्यक्ष अनिल सोनी ने हमीरपुर व्यापार मंडल की कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। उन्होंने कहा की व्यापार मंडल की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण हो गया है इसलिए कार्यकारिणी को भंग किया जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि वर्तमान में त्योहारी सीजन है, व्यापारी इसमें व्यस्त है, इसके पश्चात शीघ्र ही व्यापार मंडल की चुनाव और नए कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा की तिथियां शीघ्र ही घोषित कर दी जाएगी ।

 

उन्होंने सभी व्यापारी भाइयों से इस कार्यकाल में सफल योगदान देने के लिए उनका हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी व्यापारी इसी प्रकार एक दूसरे के साथ एक जुटता और सहयोग के अनुसार कार्य करते रहेंगे ।