रा. व. मा. पा. भरठियाण में सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि “ विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन

हमीरपुर/भरठियाण :-    राजकिय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरठियाण में पावर ग्रिड चौकी हमीरपुर के सौजन्य से सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 

इस प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने भाग लियायह प्रतियोगिता का संचालन मुख्य अतिथि सीनियर डीजी० एम ०  अमित कुमार की देखरेख में संपन्न हुआकार्यक्रम में प्रधानाचार्य करण सिंह पठानिया ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुछ देकर स्वागत कियामुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों को सत्यनिष्ठा अनुपालन हेतु प्रेरित किया व प्रतिभागियों के द्वारा दी गई प्रस्तुतियों को सराहा व उनका उत्साहवर्धन किया

 

इस प्रतियोगिता में गीतांजली कक्षा जमा दो, साक्षी कक्षा जमा दो, व सोनाली कक्षा जमा एक ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कियापावर ग्रिड कॉर्पोरेशन की तरफ से कुल 20 विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित किए गए व इस दौरान उनके द्वारा स्कूल के समस्त विद्यार्थियों को मिष्ठान भी उपलब्ध करवाया गया

 

अंत में प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथियों का उपरोक्त प्रतियोगिता के संचालन के लिए स्थानीय पाठशाला को चयनित करने के लिए धन्यवाद किया व भविष्य में भी उनके सहयोग की कामना की

 

इस प्रतियोगिता के दौरान मंच संचालन प्रवक्ता अंजलि पठानिया ने किया, इस दौरान अश्विनी कुमार,पवन शर्मा, सनी शर्मा, रेखा कुमारी, दवेंदर सिंह,राकेश कुमार, रवि चंदेल, नीलम कुमारी,संजीव कुमार, संजय कुमार, संदीप कुमार इत्यादि उपस्थित रहे