Search
Close this search box.

भोरंज की ग्रामीण सड़कों के लिए चार करोड़ तैंतीस लाख रुपया मंज़ूर :सुरेश कुमार

 हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   भोरंज विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों के निर्माण के लिए भोरंज विधायक द्वारा चार करोड़ तैंतीस लाख रूपये की धनराशि मंज़ूर की गई है।जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में एम्बुलेंस रोड बनाकर मुख्य मार्गों से जोड़ने तथा सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर डिवलपमैंट का कार्य आरंभ किया गया है।
विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं
“ज़मीन दो सड़क लो” पर कार्य आरंभ 
भोरंज विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करने के लिए विधायक द्वारा पिछले कई दिनों से युद्ध स्तर पर कार्य आरंभ किया गया है।भोरंज विधायक सुरेश कुमार ने बताया कि उनका लक्ष्य हर गाँव तक एंबुलेंस रोड पहुँचाने का है ताकि लोगों को घर द्वार तक वाहन लाने ले जाने की सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि अब तक बीते दो वर्षों में भोरंज क्षेत्र में सड़क सुधार व निर्माण पर लगभग 250 करोड़ रुपये मंज़ूर किए जा चुके हैं।
जिसमें विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण तथा ग्रामीण क्षेत्रों की छोटी सड़कों का निर्माण कार्य शामिल हैं।उन्होंने कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र में बेहतर सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए जहाँ पुरानी सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है बही हर गाँव तक एंबुलेंस रोड पहुँचाने का कार्य भी किया जा रहा है।इसके लिए कई जगह पर नई सड़कों के निर्माण कार्य भी प्रस्तावित हैं।
सुरेश कुमार ने कहा कि चंदरूही से जाहू, समलाह से तोहूमैरा, पिपलीधार से टेला,  वगवाडा से संगरोह खुर्द,तथा भोगूं सपलूही मंझाओ आदि नई सड़कों का निर्माण भी प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।इसी तरह भोरंज विधानसभा क्षेत्र में बीते दो वर्षों में छिहतर किलोमीटर वलैकटॉप वीसी करके सड़कों की हालत में सुधार किया गया है।
 सडकें वनने के वाद जल्दी न टूटें इसके लिए वीसी (विटूमीन कंक्रीट) तकनीक के द्वारा सड़कों को पक्का किया जा रहा है।क्षेत्र में चम्बोह, मतलाना,समलाह,मुंडखर आदि पुलों के निर्माण को पूर्ण कर के पाँच नए पुल जिनमें मनोह-दातीं,  वजडौह-वडोह, वडैहर-हौड,व वलेट-कसयाणा भी प्रस्तावित है। सुरेश कुमार ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की चार मुख्य सड़कों कैरवीं-बस्सी-जाहू,  पट्टा-तरकवाडी- अवाहदेवी,  बढ़ार-कैरवीं-झनीकर और  बस्सी-भरेडी-तताहर के चौड़ीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है।
इनमें से दो सड़कों का कार्य आधुनिक तकनीक (एफडीआर) के द्वारा किया जा रहा है। जोकि पूरे भारत में अभी तक नई तकनीक है। सुरेश कुमार ने बताया कि टिक्कर- धिरवीं-मनोह,  अवाहदेवी-चमवोह -नगरोटा व झनीकर-कंजियाण-ढोह,  कोसड-मारकंडा-अम्मण सड़कों को विधायक प्राथमिकता द्वारा नबारड में डलवाया गया है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर कोने से सबडिवीजन हैडकवाटर भोरंज की दूरी पंद्रह मिनट में तय हो ऐसी सड़क सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भोरंज क्षेत्र में माँग के आधार (ज़मीन दो सड़क लो) पर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है याने जहाँ लोग स्वेच्छा से ज़मीन के काग़ज़ात लेकर आ रहे हैं वहाँ तुरंत सड़क के लिए पैसा मंज़ूर किया जा रह है। सुरेश कुमार ने कहा कि लोगों को स्वेच्छा से सड़क निर्माण कार्य में सहयोग करना चाहिए क्योंकि सड़क का निर्माण ज़मीन के बिना संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि सड़कें मनुष्य के भाग्य की लकीरें होतीं हैं इनके विना विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।इसलिए इसमें लोगों का सहयोग ज़रूरी है।उन्होंने कहा कि भोरंज में वेहतर कार्य करेंगे और भोरंज को आदर्श विधानसभा क्षेत्र वनाएंगे क्योंकि भोरंज पिछले पैंतीस वर्षों से विकास के नाम पर उपेक्षित रहा है ।