SFI का 06 छात्रों के निष्कासन के विरोध मे HPU के अंदर प्रदर्शन

शिमला/हिमाचल :-   हिमाचल प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ ( हपुटवा) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में हाल ही में विश्विद्यालय प्रसाशन द्वारा हपुटवा द्वारा की गई माँगों को पूरा करने के लिए माननीय उपकुलपति की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है इस कमेटी में अधिष्ठाता अध्ययन , परीक्षा नियंत्रक , वित्त अधिकारी एवं हपुटवा तथा हपुटा के अध्यक्ष सदस्य के रूप में रहेंगे ।

यह कमेटी विश्वविद्यालय प्राध्यापकों की माँगें जैसे की परीक्षा ड्यूटी का पारिश्रमिक 250 से 500 रुपये करना । विभाग के अध्यक्ष (Chairperson) का वित्तीय अधिकार जो की वर्तमान में 500 रुपये है इसे बढ़ाकर 50000 तक करना सम्मिलित है ।

 

इसके साथ साथ हपुटवा की दो मुख्य माँगे जैसे की प्रद्यापकों के मकानों के वितरण की मीटिंग वर्ष में दो बार करना तथा प्रमोशन यानी की CAS की मीटिंग भी वर्ष में दो बार करना शामिल है इन माँगों को भी पूरा करते हुए विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा नोट जारी कर दिया गया है ।

 

हपुटवा ने बताया कि प्राध्यापकों के लिए नये मकान बनाने के लिए भी एस्टिमेट तैयार किया जा रहा है जल्द ही पीएमओ उषा के फण्ड द्वारा दो नये भवनों का शिलान्यास किया जाएगा ऐसा आश्वासन विश्विद्यालय प्रसाशन द्वारा दिया गया है ।

 

संघ के अध्यक्ष डॉ नितिन व्यास एवं महासचिव डॉ अंकुश भारद्वाज ने माननीय कुलपति प्रो सत प्रकाश बंसल जी तथा उपकुलपति माननीय प्रो राजेंद्र वर्मा जी का प्राध्यापकों की माँगों के प्रति सकारात्मक पहल पर आभार व्यक्त किया है ।