Search
Close this search box.

1500 मीटर दौड़ में इशांत और सविता ने जीते स्वर्ण पदक

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर करवाई गई 1500 मीटर दौड़ मेें हमीरपुर के इशांत और आर्यन ने क्रमशः स्वर्ण तथा रजत पदक जीता।

जबकि, मंडी के बख्शीश ने कांस्य पदक जीता। लड़कियों में बिलासपुर की सविता ने स्वर्ण, हमीरपुर की शाइन ने रजत और शिमला की अनामिका ने कांस्य पदक हासिल किया।