Search
Close this search box.

बड़ू, मोहीं, बरोहा, पुलिस लाइन में 10 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 10 नवंबर को लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते मोहीं, बड़ू, पॉलीटेक्निक कालेज, औद्योगिक क्षेत्र, बरोहा, जमली, कथाल, पुलिस लाइन और साथ लगते क्षेत्रों में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

सहायक अभियंता सौरभ राय ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।