हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर के संगठन चुनावों को लेकर संगठन पर्व की कार्यशाला जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस कार्यशाला में मुख्य रूप से पूर्व में रहे हिमाचल सरकार में मंत्री वह हमीरपुर संगठन चुनाव अधिकारी विक्रम ठाकुर पहुंचे।
जिला हमीरपुर भाजपा में प्राथमिक सदस्यता हुई लगभग 1 लाख
बैठक का शुभारंभ दीप प्रजनन के साथ किया गया उसके बाद जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा ने आगामी संगठन चुनावों को लेकर अपना वृत्त रखा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि 4 नवंबर को प्रदेश स्तरीय संगठन पर्व की कार्यशाला सुंदर नगर में रखी गई थी उसके बाद यहां कार्यशाला हर जिला में वह हर मंडल में होनी तय हुई है उसी को लेकर या जिला हमीरपुर की कार्यशाला जिला स्तरीय रखी गई थी।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमीरपुर जिला में प्राथमिक सदस्यता लगभग 1 लाख तक हो चुकी है। और सक्रिय सदस्यता का कार्य हर बूथ स्तर पर चला हुआ है
इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में विक्रम ठाकुर ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान पूर्ण रूप से संपन्न हो चुका है और अब जिला के सभी मंडलों में बूथ स्तर पर चुनाव किए जाने हैं । और यह चुनाव 30 नवंबर तक सम्पन्न किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का शुरू से ही यह लक्ष्य हे अपना बूथ सबसे मजबूत ।
भारतीय जनता पार्टी इसी लक्ष्य के ऊपर काम करती आई हे और आगे भी इसी लक्ष्य के साथ काम करेगी तभी तो आज देश भर में भारतीय जनता पार्टी अन्य दलों से आगे हे । विक्रम ठाकुर ने कहा कि इसका जीता जागता सबूत अभी हाल ही में हरियाणा में हुए विधान सभा चुनावों में देखने को मिला है। जिस तरह से मीडिया में बताया जा रहा था कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में कांग्रेस से पीछे है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के हर बूथ स्तरीय कार्यकर्ता जिन्होंने बूथ स्तर पर कड़ी मेहनत से कार्य किया और तीसरी बार प्रदेश में और तीसरी बार ही देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई।
इस दौरान कार्यशाला में विक्रम ठाकुर के अलावा जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा जिला चुनाव सह अधिकारी राकेश ठाकुर जिला चुनाव सह अधिकारी उषा बिरला पूर्व विधायक अनिल धीमान पूर्व विधायक राजेंद्र राणा हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा पूर्व विधायक नादौन विजय अग्निहोत्री पूर्व विधायिका कमलेश कुमारी बड़सर के विधायक इंद्रजत लखनपाल प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्षता वंदना योगी प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के सचिव नरेंद्र रात्रि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजयपाल शोहरू प्रदेश कार्य समिति सदस्य विजय बहल पूर्व एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा पूर्व कौशल विकास निगम के अध्यक्ष नवीन शर्मा पांचो मंडलों के अध्यक्ष महामंत्री जिला मीडिया प्रभारी विकास शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यशाला की शुरुआत करते ही पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल जी की बहन स्वर्गीय कौशल्या देवी जिनका देहांत अभी हाल ही में हुआ उनकी आत्मा की शांति के लिए शोकसंवेदना की गई व 2 मिनट का मोन रखा गया
कार्यशाला में जिला अध्यक्ष ने कहा की मंडलों की कार्यशाला की तिथियां भी निर्धारित कर दी गई हैं जिसमें 9 नवंबर को भोरंज मैं कार्यशाला रखी गई है जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला भाजपा उपाध्यक्ष व चुनाव सह अधिकारी उषा बिरला होगी वही 9 नवंबर को सुजानपुर के कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में जिला महामंत्री अजय रिंटू होंगे।
वही 10 नवंबर को हमीरपुर के कार्यशाला होगी जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्षा वंदना योगी, 10 नवंबर को ही बड़सर विधानसभा की भी कार्यशाला रखी गई है जिसमें जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा, व 10 नवंबर को नादौन की कार्यशाला में जिला चुनाव सह अधिकारी व जिला महामंत्री राकेश ठाकुर मुख्य वक्ता के रूप में होंगे