Search
Close this search box.

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में 32वें जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मलेन का आग़ाज़

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर में 32वें जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मलेन का भव्य आग़ाज़ हुआ। इस आयोजन के मुख्यातिथि उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा विभाग अशोक कुमार, विशिष्ट अतिथि उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग अनिल कौशल व डिप्टी डी.ई.ओ ओंकार सिंह भाटिया ने शिरकत की, व प्रतिभागी बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

सभी ने बच्चों द्वारा लगाई गई साइंस मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने विज्ञान सम्मलेन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों , मुख्यातिथियों व उपस्थित एस्कॉर्ट टीचर को उपलब्ध करवाई। शिक्षा विभाग की तरफ से हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर के चेयरमैन प्रोफेसर आर. सी.लखनपाल, चेयरपर्सन मैडम चंद्रप्रभा लखनपाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

 

विद्यालय निदेशक पंकज लखनपाल व प्रधानाचार्य हिमांशु शर्मा ने सबका धन्यवाद् किया।इस कार्यक्रम में जिला भर के 70 स्कूलों के 292 विद्यार्थी वैज्ञानिक गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। अन्य गणमान्य व्यक्ति में आर.सी. डोगरा,तेज नाथ, देवीदास शहंशाह,संजीव शर्मा, विकेश कौशल व राजीव शर्मा ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।

 

सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में वैज्ञानिक सोच बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते है।जिला स्तरीय सभी गतिविधियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला हमीरपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।