हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विधायक सदर आशीष शर्मा ने शनिवार को ठाकुरद्वारा गौशाला जमलीधाम में आयोजित भागवत महाकथा में अपनी धर्मपत्नी सहित शिरकत की। इस मौके पर गौशाला कमेटी अध्यक्ष रसील सिंह मनकोटिया सहित तमाम सदस्यों ने उनका स्वागत किया।
सबसे पहले विधायक व उनकी धर्मपत्नी ने गौ माता की पूजा अर्चना की व आशीर्वाद लिया। इसके बाद कथा में ब्यास पीठ से प्रवचनों की अमृत वर्षा ग्रहण की। तत्पश्चात हवन यज्ञ में आहुति डालकर समस्त जनों की सुख स्मृद्धि की कामना की।
इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि गौसेवा एक ऐसा माध्यम है जिससे मनुष्य अपने जीवन को फलीभूत कर सकता है। गौ सेवा सर्वोपरी है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में गऊ का दर्जा माँ का है।
इस मौके पर उन्होंने गौशाला के उत्थान एवं सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने वाली संस्थाओं व समाजसेवियों को कमेटी की ओर से माता की चुनरी व गौमाता की मूर्ती देकर सम्मानित किया।
उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी से गौसेवा में बढ़चढ़कर भाग लेने की अपील की।