Search
Close this search box.

पुरुषों की 53वें सीनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप संपन्न

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   हमीरपुर जिला के गांधी चौक हमीरपुर में पुरुषों की 53वें सीनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप के समापन अवसर पर कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा मुख्यतिथि व विशेष अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव एवं डायरेक्टर स्पोर्ट्स विवेक भाटिया ने शिरकत की।

 

सीनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का अंतिम दिन का शुभारंभ कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा ने किया । इस मौके पर विशेष अतिथि डायरेक्टर एजुकेशन स्पोर्ट्स विवेक भाटिया, बॉक्सिंग एशोसिएशन के स्टेट जरनल सचिव सैंडिल, जिला बॉक्सिंग एशोसिएशन के जिला अध्यक्ष अरुण ठाकुर,

जिला बॉक्सिंग एशोसिएशन के महा सचिव अनिल मनकोटिया व ओलंपियन आशीष चौधरी भी मौजूद रहे।

पुरुष बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रविवार के दिन अलग अलग भार वर्गों के फाइनल मुकाबले किए गए जिसमें विजेता खिलाड़ियों का मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का चयन हुआ जो कि राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जिला बॉक्सिंग एशोसिएशन के महा सचिव अनिल मनकोटिया व ज़िला अध्यक्ष अरुण ठाकुर ने संयुक्त रूप से बताया कि विभिन्न भार वर्ग में बॉक्सिंग के फाइनल मुकाबले करवाए गए। उन्होंने कहा कि गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जो कि उत्तराखंड में आयोजित की जाएगी।

 

उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला बॉक्सिंग एशोसिएशन ओर हिमाचल बॉक्सिंग एशोसिएशन का बॉक्सिंग चैंपियनशिप करवाने का यही उद्देश्य था कि जितना भी युवा वर्ग है वह नशे से दूर रहे ओर बॉक्सिंग के प्रति जागरूक हो ।