हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश के एक छोटा सा जिला हमीरपुर पंचायत पंधेड़ गांव जीवीं की सृष्टि ठाकुर ने विदिशा, मध्य प्रदेश में स्कूल नेशनल गेम्स में कांस्य पदक जीतकर अपनी माता सोनू ठाकुर, पिता सुशील ठाकुर, चाचा सुनिल(मिंटू) ठाकुर, चाची, दादा-दादी, वहन व समस्त-परिवार, गांव, शहर, जिला और प्रदेश का नाम रोशन किया। बहादुर बेटी हिमाचल प्रदेश की पहली लड़की बन गई जिसने (विदिशा मध्य प्रदेश) में आयोजित अंडर-17 राष्ट्रीय स्कूल खेलों में कांस्य पदक जीता।
सृष्टि ठाकुर ने इस जीत का श्रेय अपने माता-पिता और अपने कोच गुरु को दिया है जो कि भाग्य से उनके पिता ही है। अपनी बेटी के गले में कांस्य मेडल देख पिता भावुक नजर आए। हर बाप का सपना होता है कि उसके बच्चे उसका नाम रोशन करें और यह काम बेटी सृष्टि ने करके दिखा दिया।
बेटी सृष्टि ठाकुर के मैच के समय पिता और चाचा उसके साथ थे जो मैच के दौरान भी बेटी का हौसला अफजाई करते रहे। कहते भी है कि जब अपने साथ होते हैं तो कोई भी काम असंभव नहीं। यह कारनामा सृष्टि ठाकुर ने करके दिखा दिया। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस जीत और प्रदेश का नाम रोशन करने पर बेटी सृष्टि ठाकुर और उनके माता-पिता को बधाई दी।
सृष्टि ठाकुर की माता ग्रहणी और पिता डीपी पद पर कार्यरत हैं जो कि जिला हमीरपुर में अपनी सेवाए दे रहें है उनके चाचा भी डीपी पद पर कार्यरत है जो की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लम्बलू में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
सृष्टि ठाकुर की इस जीत पर गांव के वरिष्ठ लोग बहुत ही खुश नजर आए और बेटी को बधाई दी जिनमें डॉक्टर देशबंधु शर्मा, संजीव सहजपाल, राजू ठाकुर, कैप्टन प्रहलाद शर्मा, विवेक शर्मा, डां. संजय शर्मा, डां. सतंत्र शर्मा उप-प्रधान दीपचंद कालिया ओर वार्ड पंच तनुुजा शर्मा आदि गणमान्य लोगों थे।