हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के चुनावों के लिए मतदाता सूचियों के प्रारूप 20 नवंबर तक प्रकाशित किए जाएंगे और 21 नवंबर से इन प्रारूप के संबंध में दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी।
उपायुक्त ने जिला हमीरपुर के सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का विवरण 13 नवंबर तक उपायुक्त कार्यालय को प्रेषित कर दें, ताकि 20 नवंबर तक इनके प्रारूप प्रकाशित किए जा सकें तथा उसके बाद इन पर दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित की जा सकें।
Post Views: 147