Search
Close this search box.

हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, की मासिक बैठक प्रधान के.सी.गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, हमीरपुर ज़िला इकाई की मासिक बैठक दिनांक 11 नवम्बर , 2024 को ज़िला प्रधान के.सी.गौतम की अध्यक्षता में पेंशनर भवन, हमीरपुर के सभागार में सम्पन्न हुई जिसका संचालन ज़िला महासचिव शम्भू राम जसवाल द्वारा किया गया। महासचिव ने उपस्थित सदस्यों को बैठक एजैण्ड़ा से अवगत करवाते हुए के साथ ज़िला में संघ गतिविधियों की भी जानकारी दी गई ।

 

चर्चा में भाग लेने वालों में ज़िला प्रधान के.सी.गौतम, रंजीत सिंह ठाकुर, नादौन प्रधान जगदीश शर्मा, हमीरपुर खण्ड़ सलाहकार बनारसी पटियाल, सुजानपुर प्रधान पृथ्वीराज शर्मा, पूर्व प्रधान वेद प्रकाश पाठक, टौणीदेवी सदस्य केहर सिंह ठाकुरन, बिझड़ी प्रधान नरेन्द्र वन्याल, भोरंज़ महासचिव राज कुमार पटियाल, संतोष वन्याल, वीर सिंह मस्ताना आदि प्रमुख रहे।

पेंशनरों की लम्बित मांगों पर विचार-विमर्श करते हुए वक्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा दिनांक 11 अक्टूबर, 2024 को शिमला में की गई प्रैस वार्ता में कर्मचारियों और पेंशनरों की लम्बित मांगों पर पेंशनरों के विभिन्न विभागों में लम्बित चिकित्सा बिलों का पूरा भुगतान करने, दीपावली पर्व पर अक्टूबर माह की पेंशन 28 अक्टूबर को देने, जनवरी, 2023 से महंगाई भत्ता की देय किस्त जारी करने तथा 75 वर्ष आयु वर्ग के पेंशनरों का पूरा वकाया जारी करने वारे की गई घोषणा के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट किया गया।

ज़िला प्रधान के.सी.गौतम ने समस्त खण्ड़ पदाधिकारियों से आगामी संघ चुनावों को मध्यनज़र सत्र 2025-27 के लिए कार्यक्रम को तीव्रता से से चलाया जाए ताकि खण्ड चुनाव से पहले खण्ड़ के सभी सदस्यों से संपर्क स्थापित किया जा सके । सदस्यों ने संशोधित ग्रैच्युटी, लीब-एनकैशमैंट, कम्युटेशन की वकाया राशि का भुगतान , जारी किस्तों का वकाया शीघ्र जारी करने हेतु अपनी मांगों को दोहराया व प्रदेश इकाई से सरकार से उठाने का आग्रह किया गया। उन्होंने जानकारी दी कि महालेखाकार कार्यालय में 8 नवम्बर, 2024 तक लम्बित पेंशन संशोधन के दिसम्बर, 2023 तक लम्बित मामलों में से वर्तमान में 650 केस 303 तथा 2024 में प्राप्त मामलों में से अभी 12963 केस लम्बित हैं।

ज़िला बैठक के उपरांत पदाधिकारियों ने हमीरपुर ज़िला कोषाधिकारी के साथ पेंशनरों से मिली शिकायतों के सम्बन्ध में चर्चा की गई व पेंशनरों की कुछेक मुद्दों को निपटाए जाने का आग्रह किया गया।

बैठक में पेंशनर साथियों के असामायिक निधन पर दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

उक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त बैठक में सर्वश्री साली ग्राम ठाकुर, वलदेव दास शर्मा, मोहिंद्र, दीप चन्द, राम चन्द कटोच, प्रेम चन्द शर्मा, जैसी राम पुरी, तिलक राज, कृष्ण स्वरूप,संतोष कुमार कटोच, बालकृष्ण शर्मा, रोशन लाल पटियाल, रत्न चन्द चांगरा, सन्तोष कटोच, जैसी राम विमल, देव राज पटियाल, अनिरुद्ध डोगरा, कर्म चन्द कानगो, रमेश चन्द शर्मा, जोगिंद्र पुण्ड़ीर, देश राज शर्मा, देव राज शर्मा, जगदीश शर्मा सासन, वलदेव सिंह ठाकुर, विजय लक्ष्मी , अशोक , जगदीश शर्मा, मदन लाल, लेख राम कौशल, वाल कृष्ण सहित अन्य पेंशनर शामिल रहे ।