हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- बाल दिवस (14 नवंबर) के उपलक्ष्य पर सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे संचालित अस्पताल – सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीमों ने जिला हमीरपुर व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत अन्य जिलों के विभिन स्कूलों मे छात्रों की स्वास्थ्य जांच के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया ।
स्वास्थ्य शिविरों के दौरान बच्चों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच व रक्तजांच की गई । छात्रों की ब्लड ग्रुप की जांच भी इस दौरान निशुल्क की गई ।
जिला हमीरपुर मे 5 टीमों ने 458 छात्रों, जिला ऊना मे 4 टीमों ने 423 छात्रों व जिला बिलासपुर मे 2 टीमों ने 124 छात्रों की स्वास्थ्य जांच की गई । धर्मपुर टीम ने 62 छात्रों, जसवाँ प्रगपुर टीम ने 121 व जोगिंदर नगर टीम ने 44 छात्रों की स्वास्थ्य जांच की ।
भोरंज विधानसभा क्षेत्र के साई विजन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरेडी में टीम ने डॉ शिल्पा के नेतृत्व में, विशेषतया बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया । बड़सर टीम (कृतिका,मीनाक्षी,राजेश) ने डॉ अंजू के नेतृत्व मे बच्चों की स्वास्थ्य जांच के लिए हिम हेरिटेज पब्लिक स्कूल सलौनी मे स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया ।
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊटपुर में डॉ शिवानी के नेतृत्व में, 103 बच्चों की स्वास्थ्य जांच व रक्तजांच की । नादौन विधानसभा क्षेत्र के गाँव तलाई व ग्राम पंचायत गाहलिया में डॉ सृजन के नेतृत्व में 42 लोगों की स्वास्थ्य जांच व रक्तजांच की ।
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न 3 व 4 में डॉ पंकज के नेतृत्व में, 72 लोगों की स्वास्थ्य जांच व 20 लोगों की रक्तजांच की । मरीजों को निशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया ।
बिभिन स्वास्थ्य शिविरों के दौरान बच्चों की स्वास्थ्य जांच एवं रक्त जांच निःशुल्क करते हुए टीमों ने बच्चों को संतुलित आहार, व अच्छी दिनचर्या के प्रति जागरूक किया ।