हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरठयाण जिला हमीरपुर में बाल दिवस बड़ी धूमधाम से बनाया गया
जिसमें कक्षा जमा दो से गीतांजलि शर्मा व साक्षी द्वारा कविता के माध्यम से बाल दिवस का महत्व बताया गया
उपरांत इसके बच्चों द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार के खेलों में भाग लिया सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया ।
हिंदी सुलेख लेखन का आयोजन किया गया जिसमें +2 की दिव्या चौधरी प्रथम तथा 10th की तन्वी ने द्वितीय और शिल्पा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । तथा इंग्लिश सुलेख लेखन में +2 की दिया चौधरी प्रथम +1 की सोनाली द्वितीय वह 6th की कृति जमवाल ने तृतीय स्थान हासिल किया
विद्यालय परिसर में बच्चों को मिठाइयां बांटी गई
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री करण सिंह पठानिया द्वारा बाल दिवस मनाने वारे बच्चों को पंडित जवाहरलाल नेहरू जो भारत के प्रधानमंत्री 1947 से लेकर 1964 तक रहे के जीवन के बारे में बच्चों को अवगत करवाया बच्चे उन्हें चाचा नेहरू के नाम से भी पुकारते थे यह दिन उन्हें बच्चों के प्रति प्यार , हमारे युवा पीढ़ी के पालन पोषण और शिक्षित करने के महत्व की याद दिलाता है