हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम-आंचल पेंशनर्स संघ, हमीरपुर ज़िला प्रधान के.सी.गौतम द्वारा जारी विज्ञप्ति में समस्त ज़िला व खण्ड पदाधिकारियों के साथ -2 ज़िलाभर के संघ सदस्यों की जानकारी हेतु सूचित किया गया है कि ज़िला कोषाध्यक्ष प्रेम चन्द शर्मा का स्वस्थ ठीक न रहने की वजह से ज़िला इकाई की गतिविधियों के सुचारू संचालन में कोई व्यावधान न पड़े, देव राज पटियाल, नया नगर, हमीरपुर को वर्तमान प्रभार के साथ सत्र 2023-25 की शेष अवधि के लिए हिम-ऑंचल पेंशनर्ज़ संघ, हमीरपुर ज़िला इकाई में ज़िला कार्यकारी कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।
देव राज पटियाल सत्र 2025-27 के चुनावों तक ज़िला कोषाध्यक्ष के साथ मिलकर कार्यालय कार्य समय पर निपटाने में अपना भरपूर सहयोग करते रहेंगे। वह पेंशनर भवन निर्माण कार्यों में भी निर्माण कमेटी पदाधिकारियों से पूरा तालमेल वनाए रखेंगे।