हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर पंचायत पंधेड गांव जीवीं की रहने वाली सृष्टि ठाकुर ब्लैक बेल्ट राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अब तक तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली लड़की वन गई है।
सृष्टि ठाकुर का प्रशिक्षण –
टोनी देवी ताइक्वांडो क्लब सोनू एवं पिता सुशील कुमार ताइक्वांडो नेशनल डी.पी.ई. आर. रा. मा. पा. ऊहाल में हुआ।
सृष्टि ठाकुर ने नेशनल स्कूल गेम में लगातार दूसरी बार भाग लिया।
इससे पहले सृष्टि ठाकुर ने शिमला के सरस्वती नगर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में – 32KG. भार वर्ग में अंडर-17 छात्राओं के ट्रायल में भाग लिया तथा प्रथम स्थान पर रहकर राष्ट्रीय स्कूली खेलों के लिए चयनित हुई थी।
राष्ट्रीय स्कूल खेल का आयोजन 8 से 12 नवंबर तक विदिशा (म.प्र.) में हुआ। सृष्टि ठाकुर ने एकतरफा मुकाबलों में कर्नाटक, छतीसगढ़ एंव K.V.S. के खिलाडियों को हराकर कांस्य पदक पक्का किया जबकि इसी भार वर्ग की स्वर्ण पदक विजेता खिला ‘तामिलनाडु की खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा।
सृष्टि ठाकुर की इस जीत पर पाठशाला टौणी-देवी ने (ऊहल चौक) से स्कूल तक रैली निकालकर भव्या स्वागत किया गया। सृष्टि ठाकुर को पाठशाला द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
पाठशाला की तरफ से ₹2100 रुपए, प्रधानाचार्य की तरफ से ₹1100 रुपए एवं कमेटी प्रधान एवं धर्मसिंह की तरफ से ₹500-2 रुपए दिए गए । सृष्टि की इस जीत को मनाने के लिए उसके माता-पिता, दादा-दादी, दो बहने एवं मामा भी पाठशाला में उपस्थित थे। इस खुशी के मौके पर
सृष्टि ठाकुर के माता-पिता द्वारा पाठशाला के सभी बच्चों व स्टाफ को भी मिठाई वितरित की। प्रधानाचार्य व स्टाफ द्वारा बच्चों को पृष्टि में प्रेरणा लेने के लिए कहा गया। साथ ही उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सृष्टि ठाकुर का स्कूल पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
सृष्टि ठाकुर की इस जीत पर पाठशाला टौणी-देवी ने (ऊहल चौक) से स्कूल तक रैली निकालकर भव्या स्वागत किया गया। सृष्टि ठाकुर को पाठशाला द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
पाठशाला की तरफ से ₹2100 रुपए, प्रधानाचार्य की तरफ से ₹1100 रुपए एवं कमेटी प्रधान एवं धर्मसिंह की तरफ से ₹500-2 रुपए दिए गए । सृष्टि की इस जीत को मनाने के लिए उसके माता-पिता, दादा-दादी, दो बहने एवं मामा भी पाठशाला में उपस्थित थे। इस खुशी के मौके पर
सृष्टि ठाकुर के माता-पिता द्वारा पाठशाला के सभी बच्चों व स्टाफ को भी मिठाई वितरित की। प्रधानाचार्य व स्टाफ द्वारा बच्चों को पृष्टि में प्रेरणा लेने के लिए कहा गया। साथ ही उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
धन्यवाद संवार: माता-पिता ने विद्यालय द्वारा दिए गए मान-सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। टीम को भेजने के लिए डा. अमरजीत शर्मा Director Higher Education तथा मुख्य प्रेरणा स्रोत रह भूतपूर्व A.D.P.E.O. सुनील कपिल, A.D.P.E.O. संतोष चौहान (Head Quarter)-शिमला टीम कोच – सुनील कुमार – डी.पी.ई. – लंबलू दादा पृथी सिंह दादी विद्या देवी।