हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम-आंचल पेंशनर्स संघ, हमीरपुर ज़िला प्रधान के.सी.गौतम द्वारा जारी विज्ञप्ति में समस्त पेंशनरों की जानकारी हेतु सूचित किया गया है कि जिन पेंशनरों ने अभी तक अपना जीवित प्रमाण पत्र कोषागार कार्यालय को नहीं दिया है, वे अपना जीवित प्रमाण पत्र 20 तारीख से पहले ज़िला कोषागार कार्यालय में अविलम्ब जमा करवाएं ।
जिन पेंशनरों का जीवित प्रमाण पत्र कोषागार कार्यालय में प्राप्त नहीं हुआ होगा, विभाग किसी भी समय उनकी पेंशन के भुगतान पर रोक लगा सकता है।
अतः ज़िला इकाई ऐसे पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र 2-4 दिनों तक जमा करवाने की सलाह दी जाती है।
Post Views: 113