बाल विकास योजनाहमीरपुर के सौजन्य सेआज ग्राम पंचायत बस्सी झंनियार

 हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  आंगनबाड़ी केंद्रNadiana Rangrian  में सामूहिक रूप से 6 बेटियों का जन्मोत्सव मनाया गया जिसके अंतर्गत सभी बेटियों की माता को बधाई संदेश और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया और सभी उपस्थित महिलाओं को बेटा बेटी एक समान का संदेश दिया गया।

इसके अलावा सभी उपस्थित 6 बेटियों की अभिभावकों के साथ आंगनवाड़ी केंद्र में पौधारोपण किया गया इसके अंतर्गत केंद्र मेंनींबू का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया l बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत किए जा रहेविभिन्न प्रकार केकार्यक्रमों के बारे मेंपर्यवेक्षक एवं संरक्षणअधिकारी प्रदीप कुमारचौहान ने सभी उपस्थितप्रतिभागियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दीजिसमें उन्होंने बेटियों केलिए बेटी जन्मोत्सव केअलावा पंचायत स्तर परलोकल चैंपियन काचयन करना तथा स्कूलोंमें किशोरियों के लिएउन्हें आत्मरक्षा प्रशिक्षणशिविर और एक्सपोजरविजिट करवाना आदिकार्यक्रमों के बारे मेंजानकारी दी l

शिविर में

1.खुशबू पत्नी केदारसिंह

  1. अर्चना पत्नी दीपकुमार
  2. रुचिका पत्नी रविकुमार
  3. अनु पत्नी रविकांतठाकुर
  4. शिवानी पत्नी सुमितकुमार तथा
  5. रामप्यारी पत्नी रविकुमार को सम्मानितकिया गया

 और समाज के सभीवर्गों के लोगों को बेटीका जन्म धूमधाम सेमनाने बेटियों के प्रतिसमाज में सकारात्मकसंदेश देने के लिए प्रेरितकिया गया। शिविर मेंआंगनवाड़ी कार्यकर्तालता डोगरा ने बेटियोंपर एक पहाड़ी गीत भीसुनाया l वार्ड पंचवासुदेव ने इस कार्यक्रमके आयोजन के लिएविभाग का धन्यवादकिया और शिविर केसफल आयोजन केलिए आंगनवाड़ीकार्यकर्ता अंजना, अलका, लता चंचलोसरोज और सुलोचनाआदि सभी को बधाई दीl शिविर में लगभग 30 के करीब महिलाउपस्थित थी l