





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जिला मुख्यालय के निकटवर्ती राजस्व मुहाल घरियाणा ब्राह्मणा और उपतहसील भोटा के गांव मोरसू दतयाला में नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) विभाग के नियमों के उल्लंघन तथा अवैध निर्माण कार्यों का कड़ा संज्ञान लेते हुए विभाग के नियोजन अधिकारी ने दो लोगांे को नोटिस जारी किए हैं।
घरियाणा ब्राह्मणा में निर्माण कार्य पर विभाग के नियोजन अधिकारी ने हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन अधिनियम 1977 की धारा 39 की उपधारा-1 के तहत नोटिस जारी करते हुए निर्माण कार्य को तुरंत रोकने तथा साइट पर पूर्व की स्थिति बहाल करने के निर्देश दिए हैं।


उधर, मोरसू दतयाला में निर्माण कार्य के संबंध में पूर्व में जारी नोटिस की अनुपालना न करने पर नियोजन अधिकारी ने अब हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन अधिनियम 1977 की धारा 39 की उपधारा-2 के तहत दोबारा नोटिस जारी किया है। नोटिस की अनुपालना न करने की स्थिति में संबंधित लोगों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन अधिनियम-1977 के तहत कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

























































Total Users : 111601
Total views : 168225