हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- न्यू गुरुकुल पदिनक स्कूल गोपालनगर में 17 नवंबर को आठवीं से बारहवीं कक्षा तक वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया।
इस कार्यक्रम में शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। स्कूल की प्रबंधन कमेटी प्रधानाचार्य व अध्यापक वर्ग ने मुख्य अतिथि का बड़े हर्षोल्लास से स्वागत किया। दीप प्राचलन के पश्चात् कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से की गई।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। जिनमें जहाँ एक तरफ भारतीय संस्कृति, कहीं पाश्चात्य नृत्य, कहीं पहाड़ी नृत्य, भागड़ा, गुजराती, हरियाणवी, झमाकड़ा तो कहीं लघु नाटिका की झलक दिखी।
बच्चों द्वारा की गई इन उत्साह वर्धक प्रस्तुतियों ने अभिभावकों को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए प्रधानाचार्य जी ने सपूर्ण वर्ष का विवरण प्रस्तुत किया।
जिसमें बच्चों की सफलताओं व उपलब्धियों से अवगत करवाया और बच्चों को पारितोषिक वितरित किए। मुख्य अतिथि शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल ने बच्चों की संपूर्ण गतिविधियों की भरपूर प्रशसा की इसके साथ ही उन्होंने स्कूल प्रबंध कमेटी व प्रधानाचार्य का सम्मानीय आमंत्रण के लिए धन्यवाद किया। अंत में प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि तथा अभिभावकों का धन्यवाद किया।