हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- डाक विभाग हमीरपुर मंडल, हिमाचल प्रदेश परिमंडल द्वारा कार्यालय में “हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हमीरपुर, शिक्षा में उत्कृष्टता के 27 वर्ष” विषय पर विशेष आवरण (Special Cover) का अनावरण किया गया।
इस अवसर पर उप-अधीक्षक डाकघर हमीरपुर मंडल ने विशेष आवरण का अनावरण करते हुए हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हमीरपुर को शिक्षा में उत्कृष्टता के 27 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी और शिक्षा के क्षेत्र में हिम अकादमी स्कूल के अभूतपूर्व योगदान की भी प्रशंसा की।
इसके अतिरिक्त उन्होंने डाक विभाग द्वारा फिलेटली के अंतर्गत करवाई जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओ व विभाग की अन्य योजनाओ के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर श्रीमति हिमांशु शर्मा, प्रिंसिपल अकादमिक, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हमीरपुर ने डाक विभाग का स्कूल पर विशेष आवरण जारी करने पर धन्यवाद किया और स्कूल के अब तक के इतिहास के बारे में जानकारी प्रदान की ।
इस समारोह में प्रोफैसर आर.सी. लखनपाल, चेयरमैन, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, चंद्रप्रभा लखनपाल, चेयरपर्सन, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, पंकज लखनपाल, निदेशक, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, नैना लखनपाल, प्रिंसिपल, हिम अकदमी पब्लिक स्कूल, प्राकृत लखनपाल, प्रशासनिक अधिकारी, मुकेश डोगरा, सहायक रजिस्ट्रार, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, सूरम सिंह बन्याल, सहायक अधीक्षक (पर्यटन) हमीरपुर, रजनीश कुमार, डाक निरीक्षक (पश्चिम) हमीरपुर, संजीव कुमार, डाक निरीक्षक (पूर्व) हमीरपुर, सुनीता देवी, डाकपाल हमीरपुर, उज्जवल मल्लिक, वरिष्ठ प्रबंधक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक हमीरपुर, सचिन, प्रभारी फिलेटली
ब्यूरो शिमला जी.पी.ओ. और डाक विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे । इस बात की जानकारी संजय कुमार, उप-अधीक्षक डाकघर हमीरपुर मंडल ने दी ।