Search
Close this search box.

भाजपा ने डीपीआरओ की कार्यप्रणाली पर उठाए गंभीर सवाल

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  हमीरपुर जिला भाजपा ने सोमवार को डीपीआरओ द्वारा जारी किए गए एक प्रेस नोट पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। यह प्रेस नोट कांग्रेस नेता सुनील बिट्टू के नाम से जारी किया गया था, जिसमें भाजपा नेताओं पर टिप्पणी की गई थी। भाजपा नेताओं ने इसे सरकारी कर्मचारी द्वारा अपनी मर्यादा का उल्लंघन और राजनीतिक पक्षपात का स्पष्ट उदाहरण बताया।

सरकारी मर्यादा का उल्लंघन करने पर हमीरपुर भाजपा ने जताई नाराज़गी

भाजपा जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा, महामंत्री राकेश ठाकुर और अजय रिंटू ने कहा कि सरकारी अधिकारियों का कर्तव्य जनता की सेवा करना है, न कि किसी राजनीतिक दल की चापलूसी। उन्होंने डीपीआरओ से मांग की कि वह अपने गैर-जिम्मेदाराना कार्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।

भाजपा नेताओं ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में प्रदेश आर्थिक संकट की स्थिति में पहुंच गया है। अब, कुछ सरकारी अधिकारी और कर्मचारी कांग्रेस नेताओं को खुश करने के लिए अपने पद की गरिमा को भूलकर खुलेआम राजनीति कर रहे हैं।

डीपीआरओ को चेतावनी
भाजपा नेताओं ने डीपीआरओ को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्होंने अपने कार्यों में सुधार नहीं किया और इस घटना के लिए माफी नहीं मांगी, तो उनका घेराव और बहिष्कार किया जाएगा।

भाजपा ने दोहराया कि ऐसे सरकारी कर्मचारियों को अपनी मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए और राजनीतिक गतिविधियों में लिप्त होने के बजाय अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।