Search
Close this search box.

अभविप आर के एम वी इकाई ने शुरू किया ऋतुमति अभियान- सानिया शर्मा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आर.के.एम.वि इकाई द्वारा रानी लक्ष्मी बाई जी की जयंती के उपलक्ष्य पर महाविद्यालय की छात्राओं के सहयोग से ऋतुमत्ति अभियान का शुभारंभ किया।

 

जिसके तहत झुगियों झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओं को व्यक्तिगत सफाई के बारे में जागरूक किया गया साथ साथ ही उन सभी महिलाओं से आग्रह किया गया कि वह महावरी के दौरान गंदा कपड़ा का प्रयोग नहीं करें व वह हमेशा सेनिटरी पैड प्रयोग करें।

 

जिससे वह अनेको बीमारी से बच सके इस मौके पर जानकारी देते हुए इकाई अध्यक्ष सानिया शर्मा ने बताया कि इकाई द्वारा सभी महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए जिसे वह इस अभियान के तहत प्रति माह अपने महाविद्यालय के छात्राओं के सहयोग से चलाया जायेगा।

 

ताकि उन सभी जरूरत मंद महिलाओं को parsnol hygine के बारे मे जागृत किया जा सके वो उन्हे महिलाओं से संबंधित विभिन्न बीमारीओं से बचाया जा सके यह अभियान रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती के उपलक्ष्य पर किया जा रहे है जिसे विद्यार्थी परिषद पूरे देशभर में स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मानती है अत रानी लक्ष्मीबाई के जीवन से प्रेरणा लेते हुए आज यह अभियान प्रारंभ किया जा रहा है जिसे पूरे शिमला में किया जायेगा विद्यार्थी परिषद सभी जरूरतमंद महिलाओं व लड़कियों तक इस अभियान को लेकर जायेगी।